जिले कलेक्टर ने कल रात तेज वर्षा से हुई क्षतिग्रस्त को लेकर सर्वे करने निर्देश
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिले कलेक्टर ने कल रात तेज वर्षा से हुई क्षतिग्रस्त को लेकर सर्वे करने निर्देश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने राजस्व अधिकारियों को जिले में कल रात्रि के समय तेज आंधी एवं वर्षा से हुई
कृषकों की फसलों, मकानों, पशुधन आदि को संभावित रूप से क्षति का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है
अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर क्षति का त्वरित सर्वे करें तथा निर्धारित प्रारूप में आरबीसी 6(4) के अंतर्गत क्षति का मूल्यांकन कर राहत की प्रक्रिया नियमानुसार सुनिश्चित करें। सभी पटवारी आज अनिवार्य अपने हलके में उपस्थित रहेंगे और रिपोर्ट बनायेंगे।
एसडीएम सभी पटवारी की उपस्थिति जानकारी आज शाम 6 बजे तक देंगे। उन्होंने कहा है कि इस कार्य को अत्यंत संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता से लेते हुए
प्रभावित किसानों एवं नागरिकों को त्वरित राहत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।




