जिला कलेक्टर ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूकने, ठहरने एवं भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था करें सुनिष्चित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूकने, ठहरने एवं भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था करें सुनिष्चित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 9 फरवरी 2025/कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार प्रशासनिक एवं हितग्राहियों/श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश जारी किये हैं।
प्रयागराज उत्तरप्रदेश महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को वर्तमान स्थिति को देखते हुए
अस्थाई रूप से बेला बाई पास तालाब के मैदान में बने हुए कैम्प में रूकने की अस्थाई व्यवस्था की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामपुर बघेलान ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, को दृष्टिगत रखते हुए
आप मौके से उपस्थित होकर श्रद्धालुओं के लिए रूकने, ठहरने हेतु अस्थायी टेन्ट, उचित दर पर चाय एवं नास्ता की दुकानें, चलित शौचालय एवं भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिससे किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पडे। साथ ही उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर बघेलान,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमरपाटन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत रामपुर बघेलान तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामपुर बघेलान, अमरपाटन को भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।