जिला कलेक्टर ने चित्रकूट के समग्र विकास सहित 4 विभागों का देखा प्रजेन्टेशन
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने चित्रकूट के समग्र विकास सहित 4 विभागों का देखा प्रजेन्टेशन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 3 फरवरी 2025/ कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकताओं और सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं, कार्यक्रमों के संबंध में भी विभागों द्वारा तैयार प्रजेन्टेशन के आधार पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने चित्रकूट के समग्र विकास की योजना, जिला पंचायत ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रजेन्टेशन के आधार पर समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व के कार्य और आगामी त्यौहार अवसरों पर जिले में लगने वाले मेले और श्रृद्धालुओं पर्यटकों की सुरक्षा तथा सुगम आवागमन प्राथमिकता का विषय होगा।
बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में स्वामित्व नक्शा विहीन गांवों की नक्शा तैयारी, भू-अर्जन सहित राजस्व के बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि नक्शा विहीन 214 ग्रामों के नक्शा बनाने का कार्य, कार्य योजना बनाकर करें।
जिले में आयोजित होने वाले मेले और त्यौहारों पर बिरसिंहपुर, चित्रकूट, रामवन सहित अन्य स्थानों पर आने वाले पर्यटकों और श्रृद्धालुओं का क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाकर उनकी सुरक्षा और सुगम आवागमन के निश्चित प्रबंध करने के निर्देश एसडीएम को दिये। उन्होंने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए प्रीवेन्टिव एक्शन को अपनायें। जिले में कही भी खुले बोरवेल में कोई दुर्घटना नहीं होनी चाहिए।
यदि ग्रामीण क्षेत्र में कही भी खुले हुए बोरवेल की सूचना मिली तो ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान खुले बोरवेल के संबंध में सूचनायें लेने के निर्देश दिये।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में हायर सेकेण्डरी हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 91 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
इनमें केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त कर दिये गये हैं।
संवदेनशील अतिसंवेदनशील 10 परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रेक्षकों की तैनाती भी कर दी गई है।