रीवा शहर में खनिज संपदा से समृद्ध, सफेद बाघों के लिए विख्यात, ‘विंध्य की धरती’ पर आज निवेश महाकुम्भ
रीवा जिला मध्य प्रदेश

रीवा शहर में खनिज संपदा से समृद्ध, सफेद बाघों के लिए विख्यात, ‘विंध्य की धरती’ पर आज निवेश महाकुम्भ
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला रीवा में खनिज संपदा से समृद्ध, सफेद बाघों के लिए विख्यात, ‘विंध्य की धरती’ पर स्थित रीवा शहर में आज निवेश के महाकुम्भ ‘Vibrant Vindhya Regional Industry Conclave’ में सहभागिता कर उद्योगपतियों एवं निवेशकों को प्रदेश में मौजूद संभावनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक गाथा में कुछ नये अध्याय जोड़ते हुए लगभग ₹2690 करोड़ लागत की 21 इकाइयों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों व सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य एमओयू हस्ताक्षर भी हुए।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्यप्रदेश को देश के ‘शीर्ष औद्योगिक केंद्र’ के रूप में प्रतिष्ठित करने की कड़ी में आयोजित
निवेश का यह महाकुम्भ विंध्य क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में विकास एवं रोजगार के द्वार भी खोलेगा।





