जिला कलेक्टर की अपील – नदियों एवं सरोवरों में पॉलीथिन और प्लास्टिक के सामान न डालें
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

जिला कलेक्टर की अपील – नदियों एवं सरोवरों में पॉलीथिन और प्लास्टिक के सामान न डालें
प्रदूषण मुक्त नदियां-सरोवर के लिए जन भागीदारी जरूरी।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज तक की ।
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर।,,,,,,,,🖋️🖋️🖋️🖋️
राज्य छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर,,जिले की कलेक्टर, श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के निर्देशानुसार जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे नदियों और सरोवरों को प्रदूषित करने वाले पॉलीथिन और प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करें। उन्होंने खासकर पूजा के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे फूल-मालाओं और प्लास्टिक की थैलियों को जल स्रोतों में फेंकने से बचने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि नदी और सरोवरों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इन निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, उन्होंने नगर निकायों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन स्थानों की पहचान करें, जहां लोग अक्सर पॉलिथीन में लिपटी हुई पूजा सामग्री नदियों और सरोवरों में फेंकते हैं।

ऐसे हॉट स्पॉट्स पर जागरूकता अभियान चलाने और नियमित निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
श्रीमती त्रिपाठी ने यह भी कहा कि नदियों और सरोवरों के घाटों पर साफ-सफाई अभियान चलाकर पॉलिथीन और प्लास्टिक को हटाने के प्रयास किए जाएं।

इस अभियान के तहत जनसमुदाय को भी जागरूक किया जाएगा
ताकि वे अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी समझ सकें और प्रदूषण मुक्त जल स्रोतों को बनाए रखने में सहयोग कर सकें।





