जिला कटनी में ओबीसी महासभा के द्वारा शहीदों को याद करते हुए दी गई श्रद्धांजलि एवं तिरंगा यात्रा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कटनी में ओबीसी महासभा के द्वारा शहीदों को याद करते हुए दी गई श्रद्धांजलि एवं तिरंगा यात्रा*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में ओबीसी महासभा के द्वारा झंडा यात्रा में शहीदों को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, यात्रा ने संपूर्ण शहर का भ्रमण करते हुए, गुलमोहर गार्डन में समापन किया गया!
जिलाध्यक्ष- डॉ बी के पटेल का कहना है कि यह आजादी झूठी है, हम स्वतंत्र आज भी नहीं है, आज तक स्वतंत्र भारत में जाति आधारित जनगणना नहीं हुई!
महिलाओं और पिछड़ों, आदिवासी, दलितों पर निरंतर अत्याचार बढ़ रहा है, सत्ता और प्रशासन दोनों संविधान को दरकिनार करके खुद के हिसाब से देश को चला रहे हैं! लोकतंत्र की हत्या की जा रही है!
कहीं महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा है तो कहीं आदिवासियों के ऊपर मूता जा रहा है, सत्ता और प्रशासन मौन है!
इस कार्यक्रम में ओबीसी जिलाध्यक्ष- डॉ बी के पटेल ने नेतृत्व किया, मुख्य अतिथि दादा ऋषि राम पटेल जिलाध्यक्ष- कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज, ओबीसी संदीप रजक- अधिकार जागरण मंच, ओबीसी ध्रुव यादव – युवा कवि, ओबीसी संतोष पटेल- जिला उपाध्यक्ष- कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज कटनी, एडवोकेट बी एल प्रजापति , रानी पटेल, काजल सिंह, रेनुका, अंजलि, एकता , सहित सैकड़ों महिलाओं व लोगों ंंंं़़़ कटनी से ज्योति तिवारी की रिपोर्ट