मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के (डुमना-विमानतल) आगमन पर लोगों ने किया आत्मीय स्वागत सम्मानित
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के (डुमना-विमानतल) आगमन पर लोगों ने किया आत्मीय स्वागत सम्मानित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत डुमना विमानतल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज रविवार की शाम मंडला से वापस डुमना विमानतल पहुँचने पर व्हीपीआई लाउंज में जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया और भोपाल प्रस्थान करने पर उन्हें विदाई दी ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव मंडला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम लगभग 5.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना विमानतल पहुँचे थे ।
इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, श्री अखिलेश जैन, डॉ जितेंद्र जामदार, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, प्रशांत केशरवानी, रवि साहू, डॉ शुभम अवस्थी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव कुछ देर डुमना विमानतल पर रुकने के बाद शाम 6.20 बजे वायुयान से भोपाल रवाना हुये ।
श्री प्रभात साहू भी उनके साथ थे
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मंडला जाने के लिये दोपहर करीब 2.40 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल आगमन हुआ ।
डॉ यादव पांच मिनट डुमना विमानतल पर रुके और हेलीकॉप्टर से मंडला प्रस्थान किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की आगवानी पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा,
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने की ।