Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

राज्यमंत्री सांसद महापौर, कलेक्टर ने बहनों से बंधवाई राखी योजनाओं के माध्यम से बहनें बन रही आत्मनिर्भर

सतना जिला मध्य प्रदेश

राज्यमंत्री सांसद महापौर, कलेक्टर ने बहनों से बंधवाई राखी योजनाओं के माध्यम से बहनें बन रही आत्मनिर्भर

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी
लाडली बहना योजना में मुख्यमंत्री ने किये 1897 करोड रूपये अंतरित
राज्यमंत्री, सांसद, महापौर, कलेक्टर ने बहनों से बंधवाई राखी

मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित लाडली बहनो के लिए आभार सह उपहार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश भर की 1 करोड 29 लाख लाडली बहनों को रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 1897 करोड रूपये की राशि उनके खातों में आंतरित की। लाडली बहनों के लिए यह कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक उत्सव के रूप में मनाया गया।

सतना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन टाउन हाल में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri , सांसद श्री Ganesh Singh , महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुस्मिता सिंह, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में लाडली बहनों ने सभी को उत्साहपूर्वक राखी बांधी। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और सांसद श्री सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से बहनों का जीवन बदल रहा है। बहनें ना केवल आत्मनिर्भर हो रहीं है,

बल्कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण भी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोक हितैशी नीति पर योजनायें बनाती है और पूरी ईमानदारी, नेक नीयति से उद्देश्य पूरा होने तक लगातार क्रियान्वित भी करती है।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

बेटियां जब शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को शिक्षित बनाती है। जब तक नारी शिक्षित नहीं होगी तब तक कोई भी समाज आगे नहीं बढ सकता।

राज्यमंत्री ने कहा कि बहनें रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा और कुशलता की कामना करती हैं।

स्वतंत्रता दिवस का पावन त्यौहार 15 अगस्त भी बहने रक्षाबंधन के साथ उत्साह पूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान में सभी बहने सहभागिता निभाएं और एक तिरंगा अपने-अपने घर में अवश्य लगायें।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को नया रूप देकर उन्हें प्ले स्कूल की तरह विकसित किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक हजार रूपये वार्षिक और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को 500 रूपये की वार्षिक बढ़ोत्तरी उनके मानदेय में की गई है। चिकित्सा सहायता के लिए कार्यकर्ता और सहायिका को आयुष्मान कार्ड की पात्रता दी गई है। इसके साथ ही उन्हें लाडली बहना योजना का भी लाभ दिया जा रहा है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति पर एक मुस्त राशि भी दी जाएगी।

सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है।

देश की आधी आबादी को सशक्त करने पर देश आत्मनिर्भर बनेगा।

जिला सांसद ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से ही लखपति बनाने की लाडली लक्ष्मी योजना और बहनों के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्रियान्वित कर पूरे देश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

राज्य सरकार की जन हितैशी योजनाओं से समाज में वैचारिक बदलाव आया है। बेटियों-बहनों का परिवार, समाज में सम्मान बढ़ा है।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संकल्प है

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कोई भी जनहितैशी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी, बल्कि उन्हें और विस्तारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सभी बहनें इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।

महापौर श्री योगेश ताम्रकार ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना और बहनों के लिए लाडली बहना योजना लागू की गई है।

इन योजनाओं के माध्यम से सशक्त बहनें, सशक्त प्रदेश का सपना अवश्य पूरा होगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं से बहनें सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं। बेटियों का समाज, परिवार में मान सम्मान बढ़ा है। कार्यक्रम

राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह सहित कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, उपायुक्त नगर निगम श्री भूपेन्द्र देव परमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्री श्याम किशोर द्विवेदी, सीडीपीओ श्री अरुणेश तिवारी,श्री पुनीत शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारियों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी और उपहार प्राप्त किये।

इस मौके पर लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बहनों को भेजी गई आभार पाती भी भेंट की गई।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर से प्रदेश भर की 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को 1897 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में अंतरित की।

इनमें सतना और मैहर जिले की 3 लाख 83 हजार बहनों के खाते में 56 करोड रुपए की राशि अंतरित हुई है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा खातों में अंतरित की गई राशि में 1 करोड़ 29 लाख बहनों को अगस्त माह की मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की किस्त में 1574 करोड रुपए के अलावा रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि के रूप में 322 करोड़, उज्ज्वला योजना की 25 लाख से अधिक बहनों को 450 रुपए प्रति गैस सिलेंडर के मान से 52 करोड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 332 करोड़ की राशि अंतरित की गई है।

Related Articles

Back to top button