कंजिया पंचायत में पानी की समस्या को लेकर लोगों पर टूटा कहर प्रशासन मौन
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कंजिया पंचायत में पानी की समस्या को लेकर लोगों पर टूटा कहर प्रशासन मौन
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य एमसीबी जिला भरतपुर विकाश खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया में नलजल योजना के तहत बने पानी टंकी दिखाई दे रहा है
ग्राम बासीयों को पानी की इतनी भरी तबाही हो रही है प्रशासन मोन लोग परेशान
भरत पुर विकाश खंड में 84 ग्राम पंचायत है जोकि सभी गावो में पानी की परेशानी हो रही है नदी नाला सुख जा रहा है
सासन की कोई भी योजना आता उसपर भी बंदरबाट होता है
नलजल योजना के बने पानी टंकी जैसे कंजिया, जमथान ,घटाई,मलगडोल मनौठ भूमिका फुलच्छर संबोरा तिलौली कुवार पुर कोइलरा आरा तोजा तोजी रामगढ़ भहराशी आदी बहुत गांव में टंकी बनी है
कागजी कारवाही हुआ है पर धरातल में पानी नहीं दिखाई नहीं दे रही है सासन मौन
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आजतक की खबर एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खबर