राजस्व विभाग एवं बरही पुलिस अवैध बोरिंग करते हुए पाए जाने पर मशीन जप्त के साथ की गई सख्त कार्यवाही
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

राजस्व विभाग एवं बरही पुलिस अवैध बोरिंग करते हुए पाए जाने पर मशीन जप्त के साथ की गई सख्त कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बरही के अंतर्गत
बिना अनुमति के बोरिंग मशीन के द्वारा बोर करते हुए पाए जाने पर राजस्व विभाग एवम बरही पुलिस द्वार की जप्ति की करवाही।
दिनांक – 19.05.2024
श्रीमान कलेक्टर मोहोदय कटनी श्री अवि प्रसाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस एवम राजस्व विभाग द्वारा की गई सयुक्त कार्यवाही।
विवरण – श्रीमान कलेक्टर मोहोदय कटनी एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा पुलिस एवम राजस्व विभाग दोनो को निर्देशित किया गया था
ग्रीष्म कालीन मौसम मैं जायदा गर्मी पड़ने के कारण जिला कटनी मैं वाटर लेवल बहुत नीचे जा चुका है
जिसके कारण श्रीमन कलेक्टर महोदय कटनी के द्वारा बोरिंग मशीन से बोर करने पर प्रतिबंध सम्पूर्ण कटनी के लिए आदेश पारित किया था जो दिनाक 19/05/24 की बीती रात मैं ग्राम पड़रिया मैं बोरिंग मशीन क्रमांक KA 01 MF 3499 के वाहन स्वामी के द्वारा अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर राजस्व एवम पुलिस विभाग के द्वारा सयुक्त करवाही कर वाहन स्वामी के विरुद्ध धारा 188 भा. दा. वि. एवम 3/9 4/9 म.प्र. पेयजल परि. अधिनियम 1986 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बोरिंग मशीन जप्त थाना परिसर मैं खड़ा किया गया है।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , तहसीलदार विजयराघ्वगढ़ मनीष कुमार शुक्ला , पटवारी कृष्ण पाल सिंह स . प्र.आर. व्यास प्रसाद गुप्ता आर.विवेक की मुख्य भूमिका रही।