Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना बागसेवनिया पुलिस को एक ही हफ्ते मे मिली वाहन चोरी की दूसरी बड़ी सफलता

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

प्रेस विज्ञप्ति, थाना बागसेवनिया

थाना बागसेवनिया पुलिस को एक ही हफ्ते मे मिली वाहन चोरी की दूसरी बड़ी सफलता

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

एम्स अस्पताल की पार्किंग को बनाते थे निशाना

मध्य प्रदेश जिला भोपाल के अंतर्गत थाना बागसेवनिया मे काफी समय से एम्स अस्पताल पार्किंग से वाहन चोरी के आरोपियो की थी तलाश-

मास्टर चाबी से लॉक खोलकर की थी पाँच मोटर साइकिल की चोरी –

भोपाल मे आये दिन हो रही मोटर साइकिल चोरियो पर कसी नकेल

दो विधि विरोधी बालक दोस्त साथ मिलकर देते थे चोरी की घटना को अंजामl

थाना बागसेवनिया की 5 मोटर साइकिल बरामद मशरुका कीमती लगभग 4 लाख रुपये

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में थाना बाग सेवनिया पुलिस ने वाहन चोरी गिरफ्तार कर 4 लाख रुपये क़ीमती 5 मोटर सायकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है l

घटना क्रमांक 1 – दिनांक 20.04.2024 को फरियादी द्वारा एम्स भोपाल की पार्किंग मे दिन मे गाडी खडी की जो शाम को नही मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना बागसेवनिया मे अपराध 267/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्रमांक 2 – दिनांक 25.04.24 को सुबह 10.00 बजे फऱियादी द्वारा अपनी एम्स अस्पताल की पार्किंग मे खडी की थी जो दोपहर 14.00 बजे देखा मो.सा. नही मिली जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर

थाना बागसेवनिया मे अपराध 277/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्रमांक 3 – दिनांक 29.04.24 को सुबह 8 बजे एम्स अस्पताल की पार्किग मे खडी की थी जो दोपहर 12 बजे देखी तो मो.सा. नही मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना बागसेवनिया मे अपराध 289/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्रमांक 4 – दिनांक 01.05.24 के दिन मे करीब 11 बजे एम्स पार्किंग मे गाडी खडी की थी एक घण्टे बाद देखी तो मो.सा. नही मिला जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना बागसेवनिया मे अपराध 292/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना क्रमांक 5 – दिनांक 09.03.24 के दिन मे दिन मे करीब 11 बजे एम्स पार्किंग मे गाडी खडी की थी करीब 20 मिनट बाद देखा तो मो.सा. नही मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना बागसेवनिया मे अपराध 292/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
कार्यवाही का विवरण
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया

तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया।

पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु

हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर दो विधि विरोधी बालको को पुलिस ने अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से विधिवत पूँछताछ किया जिसमे विधि विरोधी बालको द्वारा पूर्व वर्णित 5 घटनाओ मे चोरी किया मशरुका व चोरी के मशरुका मोटर साइकिलो को अन्य एक आरोपी बेचा गया

जिससे विधिवत पूछताछ कर थाना बागसेवनिया के अपराधो में पृथक- पृथक संबंधित घटनाओ का मशरुका बरामद कराया ।

तारीका वारदात
थाना बागसेवनिया में घटना घटित करने बाले दोनो विधि विरोधी बालक आपस मे दोस्त है मिलकर आनलाइन गेम खेलते थे

जिसमे वह अपना पैसा हार गये थे जिसकी भरपाई हेतु दोनो विधि विरोधी बालको द्वारा योजना बनाकर एम्स अस्पताल भोपाल की पार्किंग की बहुत समय तक रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से पिछले दो माह के दौरान मास्टर चाबी का उपयोग कर अपने नाबालिकपन का फायदा उठाकर अलग अलग समय पर थाना बागसेवनिया की पाँच मोटर साइकिल चोरी की है

बाद दोनो नाबालिको द्वारा अपने एक अन्य साथी की मदद से चुराई गयी मोटर साइकिलो को बेचा जाता था ।

बरामद – मशरुका
थाना बागसेवनिया की 5 मोटर साइकिल बरामद मशरुका कीमती लगभग 4 लाख रुपये
आरोपियान का विवऱण – 1.दो विधि विरोधी बालक
2. आरोपी खरीददार –दुर्गेश शर्मा उर्फ पंडित पिता रामभरोस शर्मा उम्र 38 साल नि. मोहल्ला मानकर खण्डवा बायपास जिला हरदा म.प्र.

दुर्गेश शर्मा का आपराधिक रिकार्ड – अप.क्र. 415/22 धारा 379,201,34 भादवि 198 एमव्ही एक्ट थाना सिविल लाइन हरदा
(सराहनीय भूमिका)
निरी. अमित सोनी , उनि संजय दुबे , सउनि अनिल दुबे , सउनि. सुभाष त्यागी , प्रआर सर्वेश सिंह , ,प्रआर. मुकेश पटेल , प्रआर सुरेन्द्र यादव , प्रआर सुधीर कुमार , प्रआर धीरेन्द्र सिंह , आर .दीपक सिंह , आर राकेश भारद्वाज, आर सत्यभान सिंह , आर. अजीत कुमार , आर. नीतेश सोनी आर. अंकित शर्मा आर. कुलदीप आर. रजनीश तकनीकी सहायता आर.दीपक आचार्य , सीसीटीवी सर्वलान्स सहायता आर. स्वतन्त्र पटेल आर. दीपक जाट

Related Articles

Back to top button