ये कैसा रामराज्य है, महाबली देवालय के सामने खुलेआम संचालित है मदिरालय शराब की दुकान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

ये कैसा रामराज्य है, महाबली देवालय के सामने खुलेआम संचालित है मदिरालय शराब की दुकान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र घंटाघर मेन रोड पर श्री हनुमान जी के मंदिर के सामने ही शराब दुकान संचालित की जा रही है। क्या यही रामराज्य है
आए दिन दरूखोरों का मंदिर के सामने तांडव होता रहता है कभी कभी तो मंदिर के सामने ही बेवड़े पी के पड़े रहते है।
जिससे लोगों का मंदिर जाना तक दूभर हो गया है।
इस मंदिर के सामने ही खुली शराब दुकान भक्तों को मुंह चिढ़ाती सी नजर आती है।
महाबली के मंदिर में हर हफ्ते महाआरती भी होती है जहा छोटे बड़े, बच्चे, महिलाए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते है जहा इनका सामना दरूखोरो से होता है
ऐसे में राहगीरों को भी यहां से आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय जनों ने इस शासकीय कपोजिट मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थापित करने की मांग प्रशासन से की है।
वही
जब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी से भारत टाइम्स न्यूज चैनल संवाददाता ने संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने मोबाइल फोन तक उठाने की







