थाना माधवनगर पुलिस ने ठगी करने वाले पांच वर्षों से फरार हुए स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना माधवनगर पुलिस ने ठगी करने वाले पांच वर्षों से फरार हुए स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. श्री संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवम् स्टॉफ के द्वारा पांच वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने मिली कामयाबी।
वर्ष 2013 में आरोपी कन्हैया चौधरी पिता मुन्नीलाल चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी नदीपार मरघटाई गली के पास थाना कोतवाली जिला कटनी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था।
जिसकी लगातार सुनवाई माननीय श्रीकृष्ण बुखारिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी के न्यायालय में चल रहा था
लेकिन प्रकरण सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वर्ष 2019 में स्थाई वारंट जारी कर दिया गया था जो लगातार फरार चल रहा था।
जिसे थाना प्रभारी माधवनगर ने रात्री गस्त के दौरान अपनी टीम के साथ दिनांक 23-24/04/2024 की दरम्यानी वारंटी कन्हैया चौधरी के निवास स्थान पर दबिष दी गई जो वारंटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे माधवनगर पुलिस द्वारा हिकमत अमली से घेराबंदी की जाकर वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जिसे अब जेल भेज दिया गया है।
(स्थाई वारंटी के गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य)
अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, प्र,आर रवि मोहन जाटव, आर. सुनोज दुबे, आर. गौरव गिरी, आर. रणविजय यादव एवं बस स्टेण्ड चौकी में पदस्थ आर. अनमोल, आरक्षक रणविजय की विशेष भूमिका रही है।