Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पड़ोसियों से दुश्मनी माॅ को पड़ीं भारी 04 वर्ष के मासूम हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी जिला मध्य प्रदेश

पड़ोसियों से दुश्मनी माॅ को पड़ीं भारी 04 वर्ष के मासूम हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मां से पड़ोसी का विवाद तो अबोध बालक की क्रूर हत्या कर रंजिश भुनाने वाला
हत्यारा गिरफ्तार

मध्य प्रदेश जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया एसडीओपी विजयराघवगढ केपी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा के नेतृत्व में विजयराघवगढ़ पुलिस टीम के द्वारा मासूम अबोध बालक के निर्मम हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

10 अप्रैल की दरम्यानी रात ग्राम परसवारा (खेरहाई) निवासी नरेश बर्मन ने अपने लड़के अंशु बर्मन उम्र 04 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट कराने पर धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर टीम बनाकर गुमशुदा
बालक अशू बर्मन की तलाश कर रही थी।

11 अप्रेल को सुबह बालक अंशू बर्मन का शव
मृत अवस्था में प्लास्टिक की पन्नी में बंद थाना कैमोर क्षेत्र के ग्राम हरैया (गाजर) मुख्य मार्ग मुन्नीलाल कोल के खेत में रोड किनारे पाया गया।
मौके का घटना स्थल थाना कैमोर का होने से तत्काल थाना कैमोर की
पुलिस को मौके पर बुलाया जाकर देहाती मर्ग इंटीमेशन लेख कराया गया।

मौके पर शव को पन्नी से बाहर
निकलवाकर शिनाख्तगी कार्यवाही की गई।

मृतक शव अंशू बर्मन उम्र 04 वर्ष का होना पाया गया।

12 अप्रेल को घटना स्थल से मिले भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिरो से मिली जानकारी अनुसार प्रकरण के
प्रार्थी नरेश बर्मन के पारिवारिक पृष्टभूमि की जानकारी से ज्ञात हुआ

नरेश बर्मन की पत्नी एवं संदेही ओमप्रकाश गौतम से पिछले दो माह से बिवाद चल रहा था l

संभवतः उक्त वारदात ओमप्रकाश गौतम की हो सकती थी।

इसी संदेह पर ओमप्रकाश
गौतम को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 10 अप्रेल शाम 04 बजे अंशू आरोपी ओमप्रकाश की दुकान आया और बोला कि माजा दे दो l तब आरोपी ने इसे अपनी रंजिश भुनाने का अवसर बना लिया और अंशू को दुकान के पीछे तरफ जहां फ्रिज रखा था वहा आने को बोला।

अंशू वहां आया और फ्रिज को खोलने लगा, तब आरोपी ने अंशू के मुंह पर मुक्का मार दिया नन्हा बच्चा गिर पड़ा वह चीख भी नहीं पाया और गौतम ने और अपने गमछा को अंशू के गले में फंदा बनाकर कस दिया।

इतना ही नहीं वहीं पर रखे साईकल में हवा भरने के पंप के हैंडल से अंशू के सिर व माथे में दो-तीन बार मारा।

अंशू के खून बहने लगा और मृत्यु हो जाने पर वहीं रखी
पारले-जी बिस्किट की बड़ी पन्नी में अंशू को भरकर गठान लगा दिया।

शाम को दुकान बंद कर अंशू के
शव को दो-तीन बोरियों के अंदर पन्नी सहित बंद कर थैले में भरकर अपने घर हरैया जाते समय ले गया l

रास्ते में
थैले तथा बोरियों से पन्नी के अंदर बंद अंशू के शव को निकालकर रोड किनारे फेक दिया और
बोरियां तथा थैले को रास्ते में जगह-जगह फेक दिया।

आरोपी ओमप्रकाश उर्फ राजा गौतम पिता उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हरैया थाना कैमोर को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर धारा 302 धारा 201 भादवि के तहत कार्यवाही की गई ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी रितेश शर्मा, उनि योगेश मिश्रा, सउनि जय सिंह ठाकुर,
रामयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, राजकुमार शर्मा, अरविंद गर्ग, आरक्षक सतेन्द्र सायवर सेल
आरक्षक विनोद गायकवाड़, पप्पू प्रजापति, सुरेन्द्र ठाकुर आरक्षक चालक मज्जू कोल की रही l कटनी से ब्यूरो चीफ सुशील दुबे

Related Articles

Back to top button