लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए रिटर्निग आफीसर ने ईवीएम कमीशनिंग कार्य की तैयारियों का लिया जायजा
सतना जिला मध्य प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए रिटर्निग आफीसर ने ईवीएम कमीशनिंग कार्य की तैयारियों का लिया जायजा
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 11 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में बनाये गये स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के नवीन भवन में होने वाले मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम की एफएलसी और कमीशनिंग कार्य के लिए की जा रही तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों को जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान कमीशनिंग कार्य के लिए स्ट्राग रूम से विधानसभावार आने वाले ईवीएम के आने-जाने के मार्गों की सुरक्षा, छाया तथा सीसीटीवी कैमरा के कवरेज का निरीक्षण भी किया।
स्ट्रांग रूम में तैनात सुरक्षा अधिकारियों को अपने निर्धारित प्वाइंट पर कर्तव्य अवधि के दौरान उपस्थित रहकर दायित्व का सजगता से निर्वहन करने के निर्देश दिये।
स्ट्रांग रूम के इन्ट्री प्वांइंट पर पंजी का संधारण कर अधिकृत रूप से आने-आने वालों की इन्ट्री करने और मोबाइल बाहर ही रखाने के निर्देश भी दिये।
लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्षों और सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेडे, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, एसडीएम रघुराजनगर (ग्रामीण) राहुल सिलाढ़िया सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी के मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली, सुरक्षा, आगमन, निकासी और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की जायें।
पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायें।
इसके लिये आवश्यक सुरक्षा बलो की तैनाती की जाये।