बस (सड़क-हादसे) में तीन लोगों की (दर्दनाक) मौके पर ही (मौत) अमरकंटक से लौट रहे थे श्रद्धालु
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

बस (सड़क-हादसे) में तीन लोगों की (दर्दनाक) मौके पर ही (मौत) अमरकंटक से लौट रहे थे श्रद्धालु
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
छत्तीसगढ़ जिला महेंद्रगढ़ जनकपुर । मकर संक्रांति स्नान के उपरांत वापस लौट रही यात्री बस जनकपुर में न्यू लाइफ स्कूल के बगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दौरान जनकपुर निवासी सलीम मिस्त्री व मोटर सायकल सवार दो व्यक्ति की भी तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से मौत होने की खबर निकल कर सामने आ रही है।
ज्ञात हो कि मकर संक्रांति तिथि पर जनकपुर क्षेत्र के श्रद्धालुगण नर्मदा स्नान हेतु अमरकंटक गए हुए थे जहां से स्नान पूजा अर्चना सम्पन्न होने के बाद वापस लौट रहे थे तभी बस चालक द्वारा बस से नियंत्रण खो देने पर भयंकर हादसा घटित हो गया
बस में हादसे के वक्त मौजूद ग्राम ग्राम लरकोडा की महिला श्रध्दालु प्रेमबाई ने बताया कि ग्राम देवगढ़, माड़ीसरई, बेला, लरकोडा व अन्य कई ग्राम के श्रद्धालु बस से नर्मदा में पुण्य स्नान करने शनिवार की रात करीब 11 बजे रवाना हुए थे
आज रविवार को स्नान के पश्चात उसी बस से वापस लौट रहे थे तभी रात करीब 8 बजे जनकपुर के मनेन्द्रगढ़ तिराहे के पास यह भयावह हादसा हो गया जिसमे 3 व्यक्तियों का मौके पर करुणान्त हो गया ।
हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा मृतकों के क्षत विक्षत शव को देखकर स्वतः लगाया जा सकता है।
तेज रफ्तार बस हादसे की बड़ी वजह – बस में सवार यात्रियों ने बताया कि घटनास्थल से लगभग डेढ़ दो सौ मीटर पहले अचानक बस की रफ्तार ढाल में काफी तेज हो गयी थी
जिससे बस विपरीत दिशा में दायीं ओर सलीम मिस्त्री व मोटरसायकल सवारों को चपेट में लेते हुए पुल पार कर प्रोटेक्शन वाल व वृक्ष से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी, बस यात्रियों की माने तो बस में करीब 48 सवारी मौजूद रहे जिनमे कुछ को ज्यादा चोटें आई जबकि कुछ लोगों को भी हल्की फुल्की चोट आयी है
जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में किया गया ।