अमदरा नेशनल हाइवे सड़क हादसा में तीन लोगों की दर्दनाक मौत आठ गंभीर रूप से घायल शासकीय चिकित्सालय में चल रहा इलाज
कटनी जिला मध्य प्रदेश

अमदरा नेशनल हाइवे सड़क हादसा में तीन लोगों की दर्दनाक मौत आठ गंभीर रूप से घायल शासकीय चिकित्सालय में चल रहा इलाज
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के समीप सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही के पास नेशनल हाइवे सड़क किनारे खड़े टैंकर से एक पिकअप वाहन टकरा गया।
जिसके कारण पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहा पर गंभीर रुप से घायल हुए तीन लोगों को जबलुपर रेफर कर दिया गया है।
Vo 01- जिला अस्पताल चैकी प्रभारी रणदमन सिंह पोर्ते ने बताया कि मंडला जिले के करीब 12 लोग मजदूरी करने के लिए रीवा के बाणसागर गए थे। सभी लोग से गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पिकअप में सवार होकर लौट रह थे।
इसी दौरान सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही के पास पिकअप वाहन खड़े टैंकर से टकरा गया।
जिसके कारण पिकअप में सवार मंडला निवासी रोहित पिता अशोक धुर्वे, छोटू पिता गणेश बर्मन और एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।