*जिला कटनी में लगाया गया साक्षरता शिविर, समाजसेवियों ने बच्चों को नशा न करने के प्रति किया जागरूक*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कटनी में लगाया गया साक्षरता शिविर, समाजसेवियों ने बच्चों को नशा न करने के प्रति किया जागरूक*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश कटनी जिला खबर
जिला विधिक साक्षरता शिविर लगाकर सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सुनी गई आदिवासी पिछड़ी बस्ती के लोगों की ज्वलंत समास्या और बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें नशा करने से शरीर में होने वाली बीमारियों से अवगत* *
अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू मद्म निषेध दिवस पर जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय जी/अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी/सचिव माननीय न्यायाधीश दिनेश नौटिया ज़ी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय अनुज चंदसोरिया जी के मार्गदर्शन में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा आदिवासी पिछड़ी बस्ती में जिला विधिक साक्षरता शिविर में अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू मद्म निषेध दिवस एवं मतदाता जागरूकता पर शिविर आयोजित किया गया।
जिला विधिक साक्षरता शिविर में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा आदिवासी पिछड़ी बस्ती में निवासरत महिलाओं एवं बेटियों सहित बुजुर्गों ने सुनाई अपने क्षेत्र की ज्वलंत समास्या जो कि बहुत बार शासन प्रशासन द्वारा मांग की गई है लेकिन आज यह आदिवासी पिछड़ी बस्ती में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है मेडम तिवारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को समझाया कि,, यदि सचमुच सामाजिक व्यवस्था में बदलाव लाना चाहते हो तो फिर सबसे पहले सारे काम छोड़ कर मतदान करने अवश्य ही जाये और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बेटियों एवं बच्चों को नशें से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अवगत कराया तत्पश्चात उपस्थित सभी महिलाओं व वार्ड वासियों को पीले चावल देकर उन्हें अपने मताधिकार का बहुत ही सोच समझ कर मतदान करने हेतु जागरूक किया
इस दौरान समस्त आदिवासी पिछड़ी बस्ती में निवासरत लोगों ने समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी को बताया कि,,, मेडम जी,,, हमारे मोहल्ले में सबसे बड़ी परेशानी पानी की है,,, नगर निगम द्वारा टंकी लगी है लेकिन उसमें पानी नहीं है,,, छोटे छोटे बच्चों के लिए पास में कोई आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है ना ही सामुदायिक भवन की सुविधा उपलब्ध है आप हमारे समास्याओं का समाधान करने हेतु कुछ करें समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि आप सब मिलकर एक लिखित आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय सचिव महोदय के नाम पर हमें लिख कर दीजिए और सभी लोग अपने अपने हस्ताक्षर करे,,,, निश्चित ही हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप की आदिवासी पिछड़ी बस्ती में जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं उसका समाधान हो सके उक्त कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग समाजसेवी संतोष बर्मन संदीप ढुमार आकाश बर्मन श्रीमती छुटकीया बाई वंशकार,नीता वंशकार,मनोज निषाद, कोमल सुनीता बर्मन,अरजन वंशकार जनसी वंशकार सचिन चौधरी कंरजन बाई विकास मलिक सहित महिलाओं एवं बेटियों, बच्चों के बीच नशा मुक्ति जन जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ ।
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर