जिला चिकित्सालय पार्किंग से आज फिर हुई मोटर साईकिल चोरी थाना कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला चिकित्सालय पार्किंग से आज फिर हुई मोटर साईकिल चोरी थाना कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला चिकित्सालय से फिर हुई मोटर साईकिल चोरी, कोतवाली थाना अंतर्गत गुरु वार तेइस नवम्बर को विष्णु कांत तिवारी जो की अपनी पत्नी को इलाज के लिए जिला चिकत्सा लय आये थे लगभग शाम साढ़े छ :बजे ज़ब वह बच्चा वा र्ड से बहार निकले तो उनकी एच एफ डिलक्स MP 35 MJ 5171चोरी हो चुकी थी
शिकायत कर्ता विष्णु कांत के द्वारा थाना कोत वाली मे मोटरसाईकिल चोरी की रिपोर्ट करने गए तो उपरोक्त थाने मे केवल आवेदन लिया गया है उसमे किसी प्रकार की एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है एक हफ्ते के अंदर जिला चिकित्सालय से मोटर साईकिलचोरी की दूसरी घटना सामने आई है।
सट्टा वाले कर रहे गुंडागर्दी समझने में बोल रहे क्या कर लेंगे आप हमारा हमारे सब बढ़े हुए हैं आपको जो करना हो आप कर सकते हैं सट्टा हमारा कोई बंद नहीं करवा सकता पीपरों कटनी सुरेश सागरी