जुरहरा में थार जीप से आए बदमाशों ने घर में घुसकर चलाई गोली फिर गंभीर युवक को गाड़ी में बैठकर हुआ फरार
जिला भरतपुर राजस्थान

जुरहरा में थार जीप से आए बदमाशों ने घर में घुसकर चलाई गोली फिर गंभीर युवक को गाड़ी में बैठकर हुआ फरार
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के जुरहरा में आज थार जीप से आए बदमाशों ने एक युवक का उसके घर में घुस अपहरण करने से पहले उसे गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और बाद में बदमाश घायल युवक को थार में डालकर फरार हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बदमाशों से मुकाबला कर अपहृत युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने के साथ तीन बदमाशों को भी धरदबोचा। पुलिस सूत्रों ने घायल युवक के गोली लगने की बात से इंकार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जुरहरा कस्वे के कोसी चौराहे के पास हुई इस वारदात में 3 बदमाशों ने कोसी चौराहे के पास साहिल कलेक्शन के नाम से अपहृत युवक सैकुल की दुकान के ऊपर बने मकान में घुस गोली मार दी।
इसके बाद तीनों बदमाश सैकुल को घर से खींचते हुए सड़क पर ले आए।
सड़क पर लाकर तीनों बदमाशों ने सैकुल के साथ जमकर मारपीट की। जुरहरा पुलिस को घटना का पता लगा तो बदमाशों का पीछा किया।
ग्रामीणों ने भी बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश हाथ नही आये।
लेकिन कुछ देर बाद भंडारा गांव के एक ग्रामीण ने बदमाशों की थार के आगे अपनी बाइक लगा दी।
इसके बाद बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक पूरी टूट गई और बदमाशों की थार एक दीवार से जा टकराई।
ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ लिया और तीनों बदमाशों की पिटाई कर दी।
जुरहरा थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी टूट गई और एक पुलिसकर्मी के चोट भी आई। फिलहाल पुलिस ने सैकुल को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
पुलिस का कहना है कि सैकुल के कोई गोली नहीं लगी है। तीनों बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।