झिंझरी चौकी पुलिस टीम का सराहनीय कार्य शराबी वाहन चालक को अशांति फैलाना पड़ा महंगा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

झिंझरी चौकी पुलिस टीम का सराहनीय कार्य शराबी वाहन चालक को अशांति फैलाना पड़ा महंगा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी झिंझरी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।
नए वर्ष में शांतिव्यवस्था बनाने रखने के लिए कस्वा भ्रमण के दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध धारा 185 mv act के तहत कार्यवाही की जाकर दो मोटरसाइकिल एवं एक आल्टो गाड़ी ज़ब्त की गई
01 कोदू लाल निवासी ग्राम पौड़ी थाना रीठी मोटर साइकिल नंबर MP21MN6003
02. विनय पाल निवासी ग्राम गुलवारा थाना माधव नगर मोटर साइकिल नंबर MP21ML9337
03.सोनू रैकवार निवासी दद्दा धाम झिंझरी थाना माधव नगर कार कार सुजुकी आल्टो क्रमांक MP21CB0790
एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को धारा 170 बी एन एस एस के तहत गिरफ़्तार किया गया
1 शनि आदिवासी निवासी झिंझरी
2 हंसराज यादव निवासी झिंझरी
3 निस्सू बर्मन निवासी झिंझरी
सराहनीय भूमिका
उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी
प्रभारी झिंझरी, सउनि शशिभूषण सिंह, प्र आर राजेश चौधरी, आर रणविजय एवं अन्य पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही है।