बड़वारा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पर जनता की लहर की लग रही है हवा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बड़वारा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पर जनता की लहर की लग रही है हवा
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
भा ज पा प्रत्याशी बढ़त की ओर कूच कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत बड़वारा विधानसभा में सभी उम्मीदवार एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं
गली गली गांव गांव हर प्रत्याशी के प्रचार वाहन शोर मचा रहे हैं
हर प्रत्याशी लोभ लुभावने वादे करते नज़र आ रहे हैं कोई सत्ता पक्ष पर भ्रष्टाचारी कह रहे हैं कोई रेत माफिया कह रहा है
कोई वर्तमान विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि बसंत भैया किसी का फोन नहीं उठाते हमेशा सुद्दी गांव में रहे आते हैं कई पत्रकार भी बसंत भैया की उदासीनता से नाराज़ है
राजनीति मे आरोप प्रत्यारोप चलते रहते हैं किन्तु क्षेत्र में असंतोष देखा जा रहा है कहते हैं
जनता को पूर्ण संतुष्ट कोई नहीं कर सकता फिर भी जनता की मूल जरूरतें पूरी होना चाहिए जिसके लिए जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है।
खैर अभी तक के आंकड़े धीरू भाई धीरेंद्र को पसंद कर रही है उनके व्यक्तिगत स्वभाव को नहीं भा ज पा को चाह रही है अब आगे देखते हैं यह राजनीति है समीकरण बदलते रहते हैं
जनता का मूड है 17 नवम्बर को जनता किसे वोट करती है कुछ भी हो लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ने पर बी जे पी को फायदा मिल सकता है।