Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 का सफलतापूर्वक किया गया समापन

भारत सरकार नई दिल्ली

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा स्वच्छता विशेष अभियान 3.0 का सफलतापूर्वक किया गया समापन

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

(कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय)

स्क्रैप और अनावश्यक सामग्री निपटान के माध्यम से जगह 660 वर्गफुट की प्राप्ति

मंत्रालय के पूर्ण विशेष अभियान 3.0 में स्क्रैप निपटान से 20,94,013/- रुपये के राजस्व की प्राप्ति

प्रविष्टि तिथि: 11 NOV 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी प्रक्रियाओं में नौकरशाही से जुड़े लंबित मामलों को कम करने की वकालत करते हैं। उनके दूरदर्शी और मिशन-संचालित नेतृत्व से प्रेरित होकर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 कार्यान्वित करने की पहल की। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य लंबित मामलों का शीघ्र निपटान, कुशल स्थान प्रबंधन और स्वच्छ और हरित पर्यावरण को प्रोत्साहन देना था।

स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 का सफलतापूर्वक समापन मंत्रालय की प्रतिबद्धता का साक्षी है। यह व्यापक पहल पूरे मंत्रालय के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले इसके संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों तक फैली हुई है। 15 सितंबर, 2023 से शुरू किए गए प्रारंभिक चरण ने अभियान अवधि के दौरान सफाई के लिए विशिष्ट लक्ष्यों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस आयोजित अभियान में न केवल लंबित मामलों के निपटान पर बल दिया गया, बल्कि कार्यालयों में स्थान उपयोग को अनुकूलित करने और समग्र कार्यस्थल अनुभव को बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस पूरे प्रारंभिक चरण और अभियान के दौरान, पूरे देश में 8354 स्वच्छता स्थलों की पहचान की गई। इस अभियान द्वारा अपेक्षित परिणाम लगभग 660 वर्ग फुट जगह को साफ करना था, साथ ही 4579 से अधिक भौतिक फाइलें गहन समीक्षा के लिए रखी गई थीं।

इसके अलावा, स्क्रैप के निपटान से कुल 20,94,013/- रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। एक समर्पित टीम द्वारा कर्मठतापूर्वक कार्य प्रगति की निगरानी की गई और प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा आयोजित किए गए लंबित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान (एससीपीडीएम) पोर्टल पर इसे लगातार अपडेट किया गया।

इसके अलावा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी ने विशेष अभियान 3.0 के दौरान हुई प्रगति का आकलन करने के लिए विभिन्न प्रभागों का दौरा करके और नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करके सक्रिय कदम उठाए। उनके गहन मार्गदर्शन से विशेष टीमों को अभियान के हिस्से के रूप में क्षेत्रीय संस्थानों का दौरा करने के लिए रणनीतिक रूप से संगठित किया गया, ताकि इसके प्रभावी कार्यान्वयन और प्रभाव को सुनिश्चित किया जा सके।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ और अधिक कुशल सुशासन के विजन की भावना में, विशेष अभियान 3.0 विशिष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रणनीतिक योजना, औचक दौरे और समर्पित टीम वर्क के माध्यम से, हमने न केवल कचरा साफ करके स्थान खाली किया है, बल्कि स्वच्छता और कार्य क्षमता के अभियान को भी आगे बढ़ाया है।

यह पहल परिवर्तनकारी बदलाव के लिए हमारे संकल्प का एक प्रमाण है, जो एक कार्यस्थल को स्वच्छता और परिचालन उत्कृष्टता के आदर्शों के अनुरूप श्रेणीबद्ध करने के लिए प्रोत्साहित करता है।’’

एमएसडीई द्वारा स्वीकृत सराहनीय प्रक्रियाओं में से एक है बेंगलुरु में होसुर रोड पर सरकारी मॉडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में 25 विभिन्न स्थानों पर कृत्रिम पुनर्भरण गड्ढों के निर्माण की शुरुआत।

ये गड्ढे लगभग 12 मिलियन लीटर वर्षा जल की प्रभावशाली संयुक्त क्षमता प्रदर्शित करते हैं, जो वार्षिक वर्षा के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर है। इस प्रयास के परिणामस्वरूप आईटीआई के भीतर 25 अन्त:स्रवण कुओं की स्थापना होगी, जो लगभग 3.2 मिलियन लीटर वर्षा जल को संरक्षित करने में सक्षम होंगे, और इस प्रकार स्थायी जल प्रबंधन पहल में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

1 अक्टूबर को, सरकारी आईटीआई बेहरामपुर, ओडिशा ने भी एक अभिनव और दीर्घकालिक उद्देश्य के साथ स्वच्छता अभियान का उल्लेख किया। इस आयोजित उत्सव में 23 फुट ऊंचे स्क्रैप हाथी ढांचे के अनावरण ने रचनात्मक और पर्यावरण के प्रति प्रबुद्ध मोड़ ले लिया।

इस अनूठी स्थापना को 30,000 प्रयुक्त प्लास्टिक की पानी की बोतलों का उपयोग करके तैयार किया गया था, इस संग्रह प्रयास का नेतृत्व बेहरामपुर के 3000 प्रशिक्षुओं ने किया था, जिन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों से इन बोतलों को परिश्रमपूर्वक इकट्ठा किया था।

इस पहल ने न केवल स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की, बल्कि दृष्टिगत रूप से प्रभावशाली और पर्यावरण-अनुकूल उत्सव के लिए सामग्रियों के पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित किया।

Related Articles

Back to top button