एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ दो थानों से अलग-अलग की गई कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ दो थानों से अलग-अलग की गई कार्यवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
*एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन पर अवैध गतिविधियों पर हो रही ताबड़तोड़ कारवाइयां*
मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिला
स्लीमनाबाद एवं ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त की।
विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे स्लीमनाबाद थाना प्रभारी नितिन कमल पुलिस बल को साथ लेकर स्लीमनाबाद के ग्राम इमलिया,पहुंचे
जहां उदयराज सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी इमलिया के कब्जे से एक मारूती कपंनी की ईको कार क्र. एम पी 20 सी एम 5120 में 9 पेटी लाल और प्लान देसी शराब एवं कार को जप्त कर उदयराज के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को कटनी न्यायालय में पेश किया
, तो वहीं ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने भी ग्राम खमरवानी थाना कुंडम जिला जबलपुर निवासी शिवकुमार यादव उम्र 33 वर्ष के पास से 347 पाव अंग्रेजी शराब को जप्त कर
आबकारी एक्ट की धारा 34/2 का मामला दर्ज कर कटनी न्यायालय में पेश किया पुलिस थानों की इस बड़ी कार्यवाही में दोनों थानों के थाना प्रभारीयों के साथ-साथ दोनों थानों के स्टाफ की अहम भूमिका रही, इस कार्यवाही को लेकर स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने क्या कुछ कहा सुनिए