ग्राम पलझा एवं बरदौहा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नवमी के साथ जवारे एवं दुर्गा विषर्जन का उत्साह
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

ग्राम पलझा एवं बरदौहा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नवमी के साथ जवारे एवं दुर्गा विषर्जन का उत्साह
(पढिए जिला उमरिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया के अंतर्गत हम आप को बता दे की ग्राम पलझा एवं बरदौहा विजयदशमी की एक दिन पहले ही नवमी को माता रानी का वह जड़ों के साथ मिलकर जुलूस निकाला जाता है जैसे की सभी लोग घर से सुसज्जित होकर
इस दृश्य को देखने के लिए आतुर रहते और बड़े ही धूमधाम के साथ यह जुलूस और जवारे का दृश्य मनमोहन छवियों के साथ लोगों में अलग अलग उत्साह देखने को मिलता है और आप देख सकते हैं की बहुत ही अच्छी कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है जैसे की काली नृत्य वी लोगों को माता रानी के भाव के रूप में देखने को मिलता है
ऐसी मानता है कि रामनवमी के दिन ही जवारे के साथ ही मां दुर्गा का विसर्जन जवारे जुलूस के साथ कर दिया जाता है और सभी लोग मां से कामना करते हैं कि हमेशा सभी के यहां सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहे यही कामना करते हैं
बीच बीच में शासन प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहे जिसमें की चौकी प्रभारी माननीय मुकेश मास्कुले जी वह उनकी टीम उपस्थिति रही और शांति प्रिया ढंग से जुलूस का समापन कर लोगों ने मां से फिर कामना की अगले साल फिर से विराजमान हो गई
कृपया खबरों को पढ़ने के लिए बने रहे राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ