*डकैतों ने एनसीएल कर्मी की पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को दिया अंजाम पुलिस महकमे में हड़कंप एसपी घटनास्थल का किये निरीक्षण क्षेत्र में फैली सनसनी*
चौकी जयंत जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश

डकैतों ने एनसीएल कर्मी की पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को दिया अंजाम पुलिस महकमे में हड़कंप एसपी घटनास्थल का किये निरीक्षण क्षेत्र में फैली सनसनी
सिंगरौली-जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीएल परियोजना जयंत रोज गार्डन के समीप निवासरत एनसीएल कर्मी सेक्टर-3 आवास क्र.एमक्यू 678 में निवासरत डम्फर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत एनसीएल कर्मी सुदीप मेहरा ड्यूटी पर गये हुए थे।
जहां बुधवार की शाम करीब 4 बजे दो अज्ञात युवक एनसीएल कर्मी के आवास पहुंच दरवाजा को नॉकिंग करने लगे। जब एनसीएल कर्मी की पत्नी ने दरवाजा खोला तो दोनो डकैतों ने अपने आप को घर के दरवाजे को मेंटीनेंस करने के नाम पर अपना परिचय दिये।
महिला के अनुसार करीब 3 दिन पहले एनसीएल परियोजना जयंत के सिविल डिपार्टमेंट में आवास के दरवाजों को टूटने व उसके मरम्मत कराने की सूचना दिया था उसी के चलते महिला ने दोनों युवकों को घर के अंदर आने की इजाजत दी और जैसे ही महिला फोन पर अपने पति से बात करायी।
इसी दौरान आरोपियों ने मोबाइल बंद कर महिला का हाथ-पैर बांधकर सोने-चांदी का आभूषण व नकद उठा ले गये।
महिला का यह कहना है कि दोनों लुटेरों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है और उसने झासा देकर घर के अंदर प्रवेश किया। एनसीएल कर्मी के अनुसार लाखों कीमत के आभूषण व नकद को अज्ञात आरोपियों ने पार कर दिया है।
महिला जब आरोपियों के चंगुल से छूटी तो उसने अपने पति को अवगत करायी। कुछ देर बाद जयंत पुलिस भी बल के साथ पहुंच पतासाजी में जुट गयी है। फिलहाल कई थानों की पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।