*ग्राम पंचा.साहपुर में कोरोना कर्फ्यू को गंभीरता से लेते हुए मास्क सेना टाइजर का वितरण हुए जनता से नियमों का पालन करने के लिए की गई अपील*
तहसील सेमारिया जिला रीवा मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचा.साहपुर में कोरोना कर्फ्यू को गंभीरता से लेते हुए मास्क सेना टाइजर का वितरण हुए जनता से नियमों का पालन करने के लिए की गई अपील*
जी हां रीवा जिला तहसील सिमरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर में युवा एकता परिषद एवंसरपंच रिटायर आर्मी मेन ललन देव पांडेय परिषद के संरक्षक सचिन के द्वारा ग्राम पंचायत शाहपुर में कोरोना कर्फ्यू के बारे में जनता से की अपील और कहा कि kovid 19 के नियमो का पालन करे युवा एकता परिषद वा साहपुर पंचायत के सरपंच रिटायर आर्मी मेन ललन देव पांडेय द्वारा परिषद के संरक्षक सचिन शर्मा , सूर्या,मार्गदर्शन वा गरीबों को मास्क एवम सेनेटाइजर का वितरण किया गया
सभी को करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क वा सेनेटाइजर उपयोग करने की सलाह दी गई और सभी ग्रामीणों को हाथ जोड़ कर आग्रह किया गया कीअपने अपने घर में कोरोना वयरस जैसे महामारी को गंभीरता से लें और अपने अपने घरों में जागरूकता फैलाने मैं मदद करें और अपने घर वालों को अच्छी सलाह दे
*तहसील सिमरिया से सुधीर द्विवेदी की रिपोर्ट*