*जिला में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 55 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण किया गया वितरित*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 55 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण किया गया वितरित*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार से शुरू किए गए #मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान के दौरान सतना नगर पालिक निगम कैंपस में 55 दिव्यांग जनों को ट्रायसिकिल एवं अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किए गए।
इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह ने 15 दिव्यांग जनों को हेलमेट सहित मोटराईज्ड ट्रायसिकिल, 18 दिव्यांग जनों को ट्रायसिकिल, 6 दिव्यांग जनों को ब्लाइंड स्टिक, 9 शिथिलांगो वृद्धजनों को व्हील चेयर, 3 लोगों को मानसिक मंद किट और 4 जोड़ी बैसाखी का वितरण किया।
इस मौके पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम श्री राजेश शाही, निगम के स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, सिटी एसडीएम श्री नीरज खरे, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे।