मध्य-प्रदेश द्वारा जारी लोगो डिजाइन एवं स्लोगन लिखे प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
सतना जिला मध्य प्रदेश

मध्य-प्रदेश द्वारा जारी लोगो डिजाइन एवं स्लोगन लिखे प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 06 अक्टूबर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगो डिजाइन एवं स्लोगन लिखे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त विश्व विद्यालय, महा विद्यालय, कार्यालयों एवं जिले की बेवसाइट व सोशल मीडिया के माध्यम से 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता स्वीप के लिए लोगों डिजाइन करें लिखे स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरूस्कार 11 हजार, तृतीय पुरूस्कार 5100 रूपये नगद दिया जायेगा। इसी प्रकार 10 प्रतिभागियों का 11-11 सौ रूपये का सातवां पुरूस्कार अलग-अलग दिये जायेंगे। स्लोगन 25 से 30 शब्दों का मौलिक अर्थपूर्ण और हिन्दी भाषा में होना चाहिए। लोगो और स्लोगन के लिए अलग-अलग पृविष्टियां भेजी जायेंगी।