Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान कहा वृद्धजन हमारे समाज की बहुमूल्य है  

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान कहा वृद्धजन हमारे समाज की बहुमूल्य है

(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 1 अक्टूबर 2023/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतना जिले में मतदान केन्द्र, ग्राम और वार्ड स्तर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।

जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित वृद्धजन दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने सतना और रामपुर बघेलान विधानसभा के 15 वृद्धजन मतदाताओं को शाल-श्रीफल एवं स्टिक भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार, स्वीप के सहायक नोडल आफीसर श्री सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्री श्याम किशोर द्विवेदी, महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी श्रीमती क्रांति मिश्रा सहित स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर भी उपस्थित रहे।


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कृष्णनगर सतना के शतायु मतदाता श्री जगबहादुर सिंह के हाथों से दीप प्रज्जवलित कर कराया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वृद्धजनों के अनुभव हमारे समाज की बहुमूल्य धरोहर होते हैं। जिनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। समाज और राष्ट्र के लिए वृद्वजनों का अनुभव अमूल्य और दिशा-दर्शक होता है।

उन्होंने कहा कि मतदान के समय वृद्धजनों का उत्साह और मतदान के कर्तव्य को निभाते हुए उनकी तस्वीरें देखना एक सुखद अहसास होता है। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ मतदाता अपना मतदान जरूर करें तथा परिवारजनों और आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरणा दें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे 80 प्लस आयु के मतदाता जो मतदान केंद्र पर मतदान करने में असुविधा महसूस करते हैं। उन्हें मांग किये जाने पर घर पर भी मतदान की सुविधा दी गई है। लेकिन इसके लिए उन्हें पूर्व में फार्म 12 डी भरकर सुविधा की मांग करनी होगी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी अपने हिस्सेदारी और भूमिका मतदान कर जरूर निभायें।

उप संचालक सामाजिक न्याय और स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ सिंह ने वृद्धजनों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए टोल फ्री नम्बर 14567 पर एल्डर लाइन के नाम से हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सतना विधानसभा क्षेत्र के कृष्णनगर निवासी शतायु मतदाता जगबहादुर सिंह धवारी के 90 वर्षीय रामप्रकाश चतुर्वेदी, डालीबाबा के 88 वर्षीय रघुनाथ त्रिपाठी, प्रेमनगर की 86 वर्षीया श्रीमती चंदा देवी, सतना के 84 वर्षीय श्री निवास रैकवार, प्रेमनगर के 83 वर्षीय राम लखन, धवारी के रामजी गर्ग, प्रेम विहार के 82 वर्षीय शिवराज कुमार, सतना के 82 वर्षीय हरिप्रकाश गोस्वामी, जवाहर नगर के 80 वर्षीया श्रीमती शकुंतला देवी, धवारी के मंगल प्रसाद, रामपुर बघेलान विधानसभा के अबेर निवासी 98 वर्षीय रामाश्रय सिंह, सिंधौली के 95 वर्षीय रामाश्रय, रामपुर बघेलान के 85 वर्षीय तेजभान सोनी, रामशरण तिवारी और प्रेमसखा सिंह को शाल-श्रीफल और स्टिक भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित वयोवृद्ध मतदाताओं को संकल्प पत्र भरवाये तथा मतदान की शपथ भी दिलाई गई। सभी सम्मानित वृद्धजनों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ स्वीप सेल्फी भी खिंचवाई। सतना जिले में वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार सात विधानसभा क्षेत्रों में 23 हजार 152 मतदाता 80 प्लस आयु वर्ग के हैं।

Related Articles

Back to top button