जिला मऊगंज आबकारी विभाग ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही
जिला मऊगंज मध्य प्रदेश

जिला मऊगंज आबकारी विभाग ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
दिनांक 17/09/2023
अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही
मध्य प्रदेश जिला मऊगंज आबकारी विभाग की टीम द्वारा *आबकारी वृत्त मऊगंज* में कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान ग्राम रजिगवॉ मे वीरेंद्र पटेल के रिहायशी मकान से 470 शीशी ऑन रेक्स कफ सिरप मे 94ग्राम कोडीन की मात्रा पाई गई तथा 2 किलो 750 ग्राम गाजा बरामद किया गया ये अपराध NDPS की धारा 8/20b,8/21,8/22का दंडनीय अपराध होने से आरोपी को जेल भेजा गया प्रकरण की विवेचना जारी है।
जप्त की गई मादक सामग्री की अनुमानित कीमत 109900रुपए है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर,
आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल
आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी,अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता सम्मिलित रहे।