जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 9 सितम्बर 2023/मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार और रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में शनिवार को चित्रकूट विधानसभा में मझगवां क्षेत्र के चौरेही, चितहरा, मझगवां सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मतदान केंद्र की व्यवस्थाए भी देखी तथा बीएलओ द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया।

इसी प्रकार सभी एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र का भ्रमण कर विशेष शिविर में चल रही मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा है कि विशेष कैंप के दौरान मतदान क्षेत्र से अनुपस्थित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव निरीक्षणकर्ता अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करावे।





