थाना छोला पुलिस ने 32 हजार रुपये क़ीमती एवं 72 लीटर देशी अवैध शराब के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना छोला पुलिस ने 32 हजार रुपये क़ीमती एवं 72 लीटर देशी अवैध शराब के साथ तस्कर किया गिरफ्तार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
(प्रेस नोट, थाना छोला)
32 हजार रुपये क़ीमती 72 लीटर देशी शराब बरामद-
घटना का विवरण- दिनांक 04.09.23 को थाना छोलामंदिर में पदस्थ सउनि रिपूशूदन चौहान को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लोडिंग आपे में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर करौंद मण्डी से व्लूमून कालोनी तरफ आ रहे है, प्राप्त मुखविर सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु तत्काल टीम गठन कर व्लूमून ब्रिज के नीचे घेरावन्दी कर एक लोडिंग आपे एम पी 04 एल डी 8735 को रौककर चैक किया गया
जिसमें एक व्यक्ति आपे को चला रहा था तथा एक व्यक्ति आपे में पीछे वैठा था आपे की तलाशी लेने पर आपे में कुल 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन रखी पाई गई जो आटो चालक भूरा खान उर्फ रईश खान पिता रूआब शाह उम्र 35 साल निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहांनाबाद भोपाल तथा पीछे वैठा व्यक्ति इरफान उर्फ नंगे पिता इमदाद वेग उम्र 50 साल निवासी पानी की टंकी के पास अटल अयूव नगर थाना गौतमनगर भोपाल के कब्जे से कुल 72 लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमती 32000 रूपये तथा लोडिंग आपे जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना छोलामंदिर में अपराध क्रमांक 468/23 धारा 34(2) आबकारी अधि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया I उक्त शराब के परिवहन के संबंध में आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण- 1- भूरा खान उर्फ रईश खान पिता रूआब शाह उम्र 35 साल निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहांनाबाद भोपाल
2- इरफान उर्फ नंगे पिता इमदाद वेग उम्र 50 साल निवासी पानी की टंकी के पास अटल अयूव नगर थाना गौतमनगर भोपाल
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश चन्द्र नागर, सउनि रिपूशूदन चौहान, प्रआर संतोष मीना, प्रआर वशीम खान आर भरत शर्मा आर अरविंद यादव की रही।