Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

श्री नारायण दास जी ने कहा पाश्चात्य जीवन शैली का प्रभाव भारतीय जीवन मूल्यों पर अभिशाप रहा है

सतना जिला मध्य प्रदेश

श्री नारायण दास जी ने कहा पाश्चात्य जीवन शैली का प्रभाव भारतीय जीवन मूल्यों पर अभिशाप रहा है

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)

स्नेह यात्रा वंचित समुदायों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की अभिनव पहल है

मध्य प्रदेश सतना में 25 अगस्त 2023/ स्नेह यात्रा के दसवें दिन चित्रकूट से पधारे संत श्री नारायण दास जी महाराज ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पाश्चात्य जीवन शैली का प्रभाव भारतीय जीवन मूल्यों पर न केवल हावी बल्कि घातक एवं अभिशाप रहा है।

पराधीनता के काल में शासकों द्वारा यहॉ के लोगों के साथ बर्ताव इस बात का साक्षी रहा है। इसलिए वर्तमान में समरस भारत निर्माण के लिए यह आवश्यक है कि भारतीय संतों व श्रेष्ठ समाज सुधारकों द्वारा किए गए अतीत के प्रयासों को समाज के सामने रेखांकित करें। आदिगुरू शंकराचार्य, जगदगुरू रामानंदाचार्य, जगदगुरू रामानुजाचार्य, संत कबीर एवं रैदास जी के सामाजिक परिवर्तन के प्रयास महती आवश्यकता है।

स्वतंत्र भारत में संतों एवं महत्वपूर्ण संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे छोटी-बडी जन सभाओं के माध्यम से जनता के समक्ष रखना निश्चित ही समाज जागरण में सहायक सिद्ध होगा। देश की एकता, अखण्डता एवं सामाजिक समरसता में पूज्य संतों-महात्माओं एवं वरिष्ठ धर्माचार्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी बात ध्यान में रखकर हमारे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन कर समाज के वंचित समुदायों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की अभिनव पहल की है।

प्रथम सत्र में यात्रा मझगवां विकासखंड के हिरौंदी, चितहरा, अमिरती एवं बिटमा में जनसंवाद कार्यक्रम एवं दोपहर समरसता भोज का आयोजन किया गया। द्वितीय सत्र में करौंदीकला, बिरसिंहपुर, सुतीक्ष्ण आश्रम, मचखडा एवं सरभंग आश्रम में जनसंवाद एवं रात्रि समरसता भोज का आयोजन कर दसवें दिन की यात्रा का समापन किया गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 23 अगस्त को इतिहास रच दिया। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 के लैंडर मॉड्यूल की सॉफ्ट लैंडिंग पर भारत की सफलता के लिए आज की स्नेह यात्रा में उपस्थित जन समुदाय द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। आज की यात्रा में चित्रकूट से पधारे संत श्री चैतन्यदास जी महाराज, श्री नारायणदास जी महाराज एवं श्री रामगोपाल जी महाराज मंचासीन रहे।

*स्नेह यात्रा का समापन कल*

शनिवार को यात्रा में सोहावल विकासखण्ड में क्रमशः नदना, हटिया, मेंदनीपुर, रामपुर चौरासी, मझगवां भटटा में जनसंवाद कार्यक्रम एवं रामपुर चौरासी में दोपहर समरसता भोज का आयोजन किया जायेगा। सतना जिले में ग्यारह दिवसीय स्नेह यात्रा का समापन 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे पशुपति नाथ मंदिर चित्रकूट रोड सतना में दर्शन कर यात्रा का समापन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button