मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा स्वतंत्रता दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, जनता का कार्यक्रम
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा स्वतंत्रता दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, जनता का कार्यक्रम*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री श्री चौहान तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, यह जनता का कार्यक्रम बन जाए, इसके लिए 15 अगस्त को हर घर तिरंगा जरूर फहराया जाए। उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पांच प्रण की शपथ लेने का आव्हान किया। तिरंगा झंडा देश भक्ति, विकास और हमारे आत्मसम्मान का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता भी की। इस अवसर भी महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा तथा जनप्रतिनिधि, लाड़ली बहनें, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।