जिले में पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान
रीवा जिला मध्य प्रदेश

*जिले में पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान*
(पढ़िए जिला रीवा ब्यूरो चीफ गीता ओझा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला रीवा के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का कर दिया गया प्रकाशन
विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।
सूची के संबंध में दावा-आपत्तियाँ दर्ज कराई जा रही हैं। जिले में पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा राजस्व विभाग के मैदानी अमले द्वारा पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकें और उन्हें मतदान का अवसर मिल सके।
इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का वाचन भी किया जा रहा है।