भोपाल आयुक्त पुलिस ने कहा बच्चे बनेंगे समाज का सुरक्षा कवच
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*भोपाल आयुक्त पुलिस ने कहा बच्चे बनेंगे समाज का सुरक्षा कवच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल में सृजन समूह के कार्यक्रमों का सातवां समूह समाप्त होने पर ऐशबाग की बालिकाओं ने एक सशक्तीकरण संदेश देते हुए एक रंगारंग कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर कार्यालय के प्रांगण में प्रस्तुत किया। मौका था बालिका सशक्तिकरण समूहों के 15 दिवस प्रशिक्षण की अवधि पूर्ण होने के सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग तथा कानून की शिक्षा और केरियर डेवलपमेंट की शिक्षा उन बालिकाओं को प्रदान करना, जिन बालिकाओं को ऐसे अवसर आते नहीं मिलते हैं
ऐसी बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा में लाना तथा एक उनके बेहतर भविष्य को गढ़ना, सामाजिक सुरक्षा विस्तृत करना तथा उन्हें महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागृत कर समाज में घरेलू हिंसा को मुक्त रखने के लिए, कटिबद्ध करने के लिए तथा सशक्तिकरण के लिए आयोजित किए गए।
इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती रिचा चौबे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजालदे उपस्थित थे तथा ऐशबाग क्षेत्र से सृजन बालिका समूह के रूप में करीब 200 बालिकाएं तथा उनके अभिभावक तथा छोला मंदिर बस्ती से करीब 150 बालक तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।
पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सृजन में सम्मिलित सभी बालक बालिकाएं अपने मोहल्लों, बस्तियों व समाज का सुरक्षा कवच बनेंगे। बच्चों में जिस प्रकार से जागरुकता एवं उत्साहित हैं, इससे वे अपने अच्छे भविष्य के निर्माण मे सफल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कानूनी ज्ञान, अधिकारों की जानकारी दी तथा केरियर डेवलपमेंट के बारे मे भी बताया गया।
छोला बस्ती में आरंभ संस्थान ने बालको को प्रशिक्षित किया एवं ऐशबाग क्षेत्र मे उदय संस्थान ने बच्चों को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को तथा NGO के सदस्यों को पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने पुरस्कृत भी किया।