पर्यटन क्विज 2023 प्रतियोगिता सम्पन्न विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरपाटन की टीम को मिला पहला स्थान
सतना जिला मध्य प्रदेश

पर्यटन क्विज 2023 प्रतियोगिता सम्पन्न विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरपाटन की टीम को मिला पहला स्थान
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
सतना 27 जुलाई 2023/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित पर्यटन क्विज-2023 प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक के नवीन सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरपाटन की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, क्विज मास्टर जेएन पाण्डेय, एनआईसी इंजीनियर मनोहर कुमार, स्कोरर लक्ष्मीकांत पटेल तथा सुनील मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें, शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
पर्यटन क्विज 2023 प्रतियोगिता के लिए जिले की 221 टीमों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 169 स्कूल की टीमें शामिल हुई। इनमें से 6 टीमों का चयन किया गया है। जिसमें विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरपाटन ने पहला, विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल उतैली ने दूसरा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-एक ने तीसरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचेहरा ने चौथा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी ने पांचवा तथा सेन्ट माइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल ने 6 स्थान प्राप्त किया।
इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजय कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरपाटन की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।