Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाईन बुकिंग कर 17 लाख रुपये के मोबाईल उड़ाने वाली गैंग आरोपियों का किया पर्दाफाश*

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाईन बुकिंग कर 17 लाख रुपये के मोबाईल उड़ाने वाली गैंग आरोपियों का किया पर्दाफाश*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

आरोपीगण ऑनलाइन मोबाईल बुक कर रिटर्न करने के दौरान मोबाईल के पार्सल में रख देते थे साबुन।

हेयर ड्रायर से पार्सल के बैग को पुनः करते थे सील ।

आरोपीगण द्वारा पूर्व में नवम्बर 2022 में आनलाइन 95 मोबाईल बुक कर उड़ाये 95 मोबाईल ।

भोपाल की कई दुकानों की जीएसटी लगाकर बनाई फर्जी आईडी ।

पूर्व में भी पुणे, फिरोजाबाद एवं भोपाल में आनलाइन कंपनियो के साथ कर चुके है धोखाधड़ी ।

भोपाल में आकर होटल में रुककर ऑनलाइन बुकिंग कर करते थे धोखाधड़ी ।

उडान कंपनी के माध्यम मोबाइल मंगाकर पार्सल में साबुन व अन्य सामान भरकर रिटर्न कर लगभग 17 लाख रु की धोखाधडी ।

*घटना का विवरण-* दिनांक 10.07.2023 – फरियादी ने दिनांक 10.07.2023 की शिकायत आवेदन पत्र अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उडान कंपनी के माध्यम मोबाइल मंगाकर पार्सल में साबुन व अन्य सामान भरकर रिटर्न करके धोखाधडी करते हुए लगभग 17 लाख रु की धोखाधडी करने के संबंध में प्रस्तुत किया की रिपोर्ट पर से शिकायत आवेदन पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420,406 भादवि का घटित पाये जाने से अपराध क्रमांक- 77/23 धारा 420,406 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

भोपाल पुलिस से वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा द्वारा थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अनूप कुमार उइके के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारासी हेतु लगाया गया ।

फरियादी ने बताया कि हमारी कंपनी का काम इलेक्ट्रानिक्स, होम एपलाईस सामान उड़ान प्लेटफार्म के प्राप्त आर्डरों को डिलेवर करने कार्य करती है ।

वहीं से माल सप्लाई का काम करती है। उक्त सामान जो उड़ान प्लेटफार्म पर जो रजिस्टर्ड रिटेलर्स को सप्लाई की जाती है। कुछ समय से हमारे पास सेलरों से शिकायत प्राप्त प्राप्त हुई कि हमारे व्दारा भेजे गये उड़ान के माध्यम से मोबाईल भेजे गये थे पार्सल जो कि रिप्लेस हुये है उनमें वापसी के समय साबुन या अन्य कोई सामान उसके अन्दर प्राप्त हुआ है जिसकी जाँच हमारी कंपनी के एरिया सिक्युरिटी से कराई थी हमारे व्दारा जाँच करने पर हमने उन संदिग्ध मामलों की कंपनी तरफ से जाँच की तो हमें जानकारी मिली कि कुछ आर्डर दिनांक 22/11/22 को किये गये

निम्न दो मोबाईल नंबर एवं निम्न कपंनी से कुल 95 मोबाईल जो कि 9950485549 से 19 मोबाईल, 9799724464 से 14 मोबाईल ,महावीर सेल्स कार्पोरेशन 09,IM/s एच. वाय. ग्रेड इल्केट्रीकल्स से 04 आर्डर,आर्डर आईडी पर 13 मोबाईल,M/s पार्थ ट्रेडर्स के 05 आर्डर आडी से 22 मोबाईल,सिद्धी विनायक ट्रेडिंग कंपनी 07 आर्डर आईडी पर 17 मोबाईल आर्डर किये थे । उक्त सभी आर्डर 80 फीट रोड सांई मंदिर पुष्पा नगर अशोका गार्डन भोपाल के आर्डर है ।

दिनांक 10.07.2023 को राज किराना स्टोर्स मोबाइल नंबर 9257826954 की आईडी से पता सांई मजार के पास अशोका गार्डन भोपाल के पते से रेडमी 10 प्रो प्लस के, वनप्लस, वीवो, रियल मी के कुल 15 मोबाइल, 02 जोडी जूते तथा 02 स्मार्ट वाच आर्डर किये गये हैं । ये लोग वही लोग हो सकते हैं ।

की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा मौके पर
पहुचकर होटल सिग्मा पैलेस में दविश दी तो होटल के 103. न रुम में चैतराम मीना उर्फ पंकज पिता राम खिलान मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुराडा तह. गंगापुर सिटी थाना तलावडा जिला सवाई माधौपुर राजस्थान, दिनेश चन्द्र मीना उर्फ घीरु पिता कैलाश चन्द्र मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुराडा तह. गंगापुर सिटी थाना तलावडा जिला सवाई माधौपुर राजस्थान, अनिल कुमार मीना उर्फ बिल्लू पिता राम जी लाल मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम पोष्ट बावड तहसील वामनवास जिला माधौपुर राजस्थान से पूछताछ पर कभीकुछ कभी कुछ बताने लगे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया कि हम लोग उड़ान कंपनी में फर्जी आई बनाकर समान बुक कर उक्त पार्सल में साबुन रखकर वापिस कर देते थे । तथा आरिजनल सामान को राजस्थान में बेच देते थे ।

आरोपीगण से पूछताछ जारी है जिनसे 02 मोबाईल (रियलमी एवं वन प्लस) के मोबाईल जप्त किये गये है । 15 मोबाईल फर्जी (साबुन के बाक्स) जप्त किये गये ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता-

क्र नाम आरोपी पता,शैक्षणिक योग्यता, जाहिरा व्यवसाय ,अपराधिक रिकार्ड –

1-चैतराम मीना उर्फ पंकज पिता राम खिलान मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुराडा तह. गंगापुर सिटी थाना तलावडा जिला सवाई माधौपुर राजस्थान,
बी ए , अध्यनरत

2-दिनेश चन्द्र मीना उर्फ घीरु पिता कैलाश चन्द्र मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुराडा तह. गंगापुर सिटी थाना तलावडा जिला सवाई माधौपुर राजस्थान
12 वी प्रायवेट काम।


3-अनिल कुमार मीना उर्फ बिल्लू पिता राम जी लाल मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम पोष्ट बावड तहसील वामनवास जिला माधौपुर राजस्थान
11 वी खेतीबाड़ी
9/2023 NOHAR 307,452,325,323,506,
143 IPC

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप उईके, उनि कलीमउद्दीन, सउनि प्यारेलाल, प्र आर गजराज सिंह, प्र आर प्रतीक कुमार, प्र आर छवि, प्र आर विजय वरण, आर शादाब, आर बीरवल, आर लक्ष्मण तोमर,आर विवेक नामदेव, म. आर पूजा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button