*इंदरगढ़ में विद्युत विभाग की लापरवाही से गई गौ माता की जान पोल पर करंट*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*इंदरगढ़ में विद्युत विभाग की लापरवाही से गई गौ माता की जान पोल पर करंट*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
*नगर के मेन बाजार लोहे के विद्युत पोल मे करंट की चपेट में आया गौवंश,मौके पर ही गाय की हुई मौत, युवक बाल-बाल बचा बड़ी दुर्घटना टली*
मध्य प्रदेश दतिया जिले के इंदरगढ़ के मेन बाजार चौरसिया होटल के पास आज शुक्रवार 6: बजे अचानक लोहे के विद्युत पोल में करंट आ गया,जिसकी चपेट में एक गाय आ गई, और गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, एवं एक युवक भी करेंट को चपेट में आने से बाल-बाल बचा,एक बड़ी दुर्घटना होने से टली,क्योंकि मेन बाजार में शाम के समय ज्यादा आवाजाही रहती है,
युवक बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चौरसिया मिठाई की दुकान से मिष्ठान लेकर निकल रहा था, दुकान के पास लगे लोहे के विद्युत पोल के पास पहुंचा तो, उससे करंट का झटका लगा, कुछ मिनट बाद ही एक गाय आकर विद्युत पोल से चिपक गई, तड़पने लगी, दुकानदारों ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कराई, लेकिन जब तक गाय की मौत हो चुकी थी, विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई,नगर में जगह जगह विद्युत डीपी खुली पड़ी हुई है,एवम विद्युत केवल भी जमीन को छूती मिलेगी,खुली