*विश्व योग दिवस पर 21 जून को स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*विश्व योग दिवस पर 21 जून को स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दतिया के स्टेड़ियम में
विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने 21 जून को आयोजित विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर सहित अन्य स्तरों पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम स्टेड़ियम ग्राउण्ड़ दतिया में आयोजित होगा। जिसमें लगभग 5 हजार लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में भी इसी प्रकार के आयोजनों के माध्यम से योग की गतिविधियां की जायेगी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भूमिजा सक्सैना, डीईओ श्री यूएन मिश्रा सहित संबंधित विभागें के अधिकारी आदि उपस्थित थे