जिला कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में दिनेश एवं कताहुर पटेल को दी गई कान की मशीन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में दिनेश एवं कताहुर पटेल को दी गई कान की मशीन
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 19 दिसंबर 2023/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में कान से कुछ भी सुनाई नहीं पड़ने की समस्या को लेकर आये अर्जुन नगर पतेरी निवासी दिनेश कुमार शुक्ला और न्यू चौक उचेहरा निवासी कताहुर पटेल को जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने मौके पर ही लगभग 7 हजार रुपये कीमत की कान की मशीन प्रदान की। दरअसल कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने इन दोनो आवेदकों की पूर्व की जनसुनवाई में समस्या सुनकर उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह को आवेदकों की माली हालत देखते हुये कान की मशीन दिलवाने के निर्देश दिये थे।
कलेक्टर के निर्देश पर सीएसआर मद से इन दोनो आवेदकों को कान की मशीन दिलाने की व्यवस्था की गई।
मशीन कान में लगते ही कताहुर पटेल और दिनेश शुक्ला को सबकुछ साफ-साफ सुनाई देने लगा।
दोनो आवेदकों ने खुशी-खुशी कलेक्टर अनुराग वर्मा के कक्ष में जाकर उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया।