स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक घाटी में काव्य गोष्ठी का किया गया कार्यक्रम आयोजन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक घाटी में काव्य गोष्ठी का किया गया कार्यक्रम आयोजन*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
(मध्य प्रदेश खबर)
ख्याति लग कवियित्री सरिता सिंह कोहिनूर इस काव्य गोष्ठी में शामिल हुई । देश भक्ति की कविताएं एवं गजलें सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। संस्था गुलिस्ता ने तहजीब सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में भाभी गोष्ठी आयोजित की गई। कटनी साहित्य जगत से जुड़े मारूफ अहमद हनफी , डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव प्रखर, शरद जायसवाल, चंदन भाई, डॉक्टर नाज, प्रमोद भट्ट निलांचल, ईश्वर प्रसाद पुरवार, आशीष गुप्ता लक्ष्मी रजक, हेमलता अहिरवार आदि ने सुंदर-सुंदर गीतों को गाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
काव्य गोष्ठी का संचालन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सचिव अरविंद गुप्ता के द्वारा किया गया। शहर के गणमान्य नागरिकों में डॉ सुशील खंपरिया, बाबू इरफान अहमद, अकरम खान, प्रकाश जैन, मुकुंद गुप्ता ,दीपा विश्वकर्मा ,ठाकुर वंश गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह , नितेश पटेल, मुकेश विश्वकर्मा
,संजय जैन ,मदन जैन ,अनिल ताम्रकार , संदीप पुरवार, डॉक्टर समीर सिंघई, मीनू सिंह ऋषभ जैन हीरा विश्वकर्माआदि की उपस्थिति रही । ज्योति तिवारी खबर कटनी