*मुख्यमंत्री ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी सीएम राइज स्कूलों की नियमित रूप से करें समीक्षा*
रीवा जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री ने कहा जिला शिक्षा अधिकारी सीएम राइज स्कूलों की नियमित रूप से करें समीक्षा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला रीवा में आयोजित बैठक में सीएम राइज स्कूलों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है इनमें प्रवेश के लिए अब बहुत से विद्यार्थी प्रयास कर रहे हैं, इन स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति 90 प्रतिशत सुनिश्चित करें।
सीएम राइज स्कूलो के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत ले आने का प्रयास करें। शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दें। जिला शिक्षा अधिकारी सीएम राइज स्कूलों की नियमित समीक्षा करें। उनके पठन-पाठन में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर उसका तत्काल निराकरण करें। इन स्कूलों के प्राचार्य गूगल मीट अथवा अन्य माध्यमों से संपर्क करके अपने स्कूलों के नवाचार तथा अच्छी गतिविधियों की जानकारी अन्य सीएम राइज स्कूलों को दें।