*कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/28 मार्च 2023/
दिन मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में रामप्रताप सोनी निवासी ग्राम घाघरी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया ने आवेदन देकर बताया कि मेरा घर गिर जाने से राशन कार्ड कट फट गया है जो 2016 में बना था साथ ही बताया कि मुझे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, मुझे पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए तथा राशन कार्ड भी बनवाने हेतु कहा।
जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में देवेंद्र कुमार निवासी नर्मदा गंज धनपुरी शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि धनपुरी अंतर्गत नर्वदागंज तालाब के मध्य से निकला शासकीय नाला पुराना जो ग्राम विक्रमपुर में स्वगन्नूलाल जैन की भूमि व शासकीय भूमि से तथा ग्राम धनपुरी के शासकीय भूमि से नर्वदागंज तालाब के भीठा से तालाब के पानी के निकास के लिये निकाली गई है उक्त नर्वदागंज तालाब से पानी के लिये निकाला गया नाला ग्राम विकमपुर व ग्राम धनपुरी सरहदी सीमा को स्पष्ट करता हुआ विक्रमपुर से चिदुहल (विकमपुर) के हनुमान मंदिर तक जाता है
भूमाफियाओं द्वारा तालाब के भीटा से पश्चिम दिशा की ओर 800 फिट से अधिक लंबी व 40 फिट चौड़े नाले को भटवाकर भूमि अपने कब्जे में कर रखे हैं जिससे बरसात के समय तालाब का पानी निकलने में काफी परेशानी होती है। इस कार्य हेतु कई बार आवेदन दिया गया है।
परन्तु अभी तक भूमि को मुक्त नही कराया गया है। उनका कहना है कि नाले को भटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जिससे बरसात के मौसम में तालाब से पानी निकल सकें। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई।