*जिले की जैतहरी नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्ज़ा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्ज़ा
रविन्द्र राठौर (रवि) फिर बने नापा उपाध्यक्ष
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद में आज अध्यक्ष पद हेतु चुनाव हुए जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उमंग गुप्ता अध्यक्ष पद के लिए चुने गए है उमंग गुप्ता को 15 में से 8 पार्षदों ने अपना मत देकर अध्यक्ष पद के लिए चुना है वहीं कांग्रेस पार्टी के जयप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष पद की दौड़ में पीछे रह गए हैं जयप्रकाश अग्रवाल को 07 मत मिले हैं 01 मत के अंतर से उमंग अनिल गुप्ता विजयी घोषित किए गए हैं

इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा से रविन्द्र राठौर और कांग्रेस से राजकिशोर राठौर के बीच 8 मत रविन्द्र राठौर और 7 मत राजकिशोर राठौर को मिले। एक मत में सही वोटिंग न होने से कांग्रेस कि ओर से टॉस कराकर फैसला लेने को कहा गया पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रविन्द्र राठौर को विजय घोषित किया गया। बता दें कि नगर पालिका परिषद जैतहरी में भाजपा प्रत्याशियों कि जीत हुई। भाजपा समर्थकों के द्वारा मिठाई खिलाते हुवे बैंड के साथ वार्ड में भ्रमण किया गया।




