*सतना जिला के 6 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी विकास यात्रा*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*सतना जिला के 6 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी विकास यात्रा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगी विकास यात्रा की गतिविधियां
मध्य प्रदेश जिला सतना में 04 फरवरी 2023 को मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा चलाई जाएगी। विकास यात्रा में लोगों को योजनाओं की जानकारी एवं पेसा एक्ट संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया सहित जनमानस शामिल होंगे।
विकास यात्राओं के दौरान ग्राम/शहरी वार्ड के विभिन्न स्वीकृत/पूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण, विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, उन्हें हितलाभ वितरण, केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न बीमा सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के फॉर्म भरवाकर उन्हें मौके पर ही बीमा योजना से जोड़ने का कार्य, ऐसी हितग्राहीमूलक योजनाएं/कार्यक्रम जिनमें मौके पर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।
यात्रा के रूट में आने वाली शासकीय संस्थाओं जैसे- स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी, विद्यालय, राशन की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा अधोसंरचना में सुधार आदि के लिए सुझाव प्राप्त करना, विकास गतिविधियों पर एकाग्र सांस्कृतिक कार्यक्रम/भजन कार्यक्रम के प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।