*चोरी के प्रकरण में समलीत तीन आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

चोरी के प्रकरण में समलीत तीन आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/रामनगर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर चोरों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। थाना प्रभारी आर के बैस ने बताया कि 23 जनवरी को फरियादी रविशंकर शर्मा पिता चक्रधर शर्मा उम्र 36 वर्ष सुरक्षा प्रहरी राजनगर आरओ कालरी में शिकायत किया कि 22 जनवरी को रात करीबन 10.00 बजे से 11.00 बजे के बीच सीएचपी के पास बने पंखा घर के अन्दर में लगी केबल करीब 05 मीटर सर्विस वायर काटकर एवं 08 नग लोहे के छोटे रोलर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
शिकायत पर पुलिस ने धारा 457,380 ता. हि. का कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 24 जनवरी को आरोपीगण रविकांत केवट पिता कामता केवट उम्र 28 वर्ष, शशिकांत केवट पिता कामता प्रसाद केवट उम्र 25 वर्ष, सियाराम चौधरी पिता स्व० मोहन दास चौधरी उम्र 25 वर्ष तीनो निवासी झिरिया टोला को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपीगणों के कब्जे से केबिल करीब 05 मीटर सर्विस वायर तथा 04 नग रोलर कुल कीमती 10,000/ रूपये का जप्त किया गया तथा प्रकरण में अभी 03 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
इसी प्रकार उपरोक्त आरोपियो के कब्जे से दिनांक 03-04.10.2022 की दरम्यानी रात राजनगर स्टेडियम से पौराधार झीमर तरफ जाने वाली पानी की पाईप लाईन लगभग 11 मीटर लम्बाई व 14 इंच चौडाई चोरी गई थी जिसमें अपराध क्र० 413/22 धारा 379 ता. हि. का कायम किया गया था, मे भी चोरी गये मशरूका करीब एक बोरी क्रिस्टल पाईप छोटे बडे टुकडे कीमती करीबन 10,000/- रूपये को जप्त किया गया।
रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के दो प्रकरणो में कुल 03 आरोपियो के कब्जे से 05 मीटर केबिल सर्विस वायर तार, 04 नग रोलर एवं एक बोरी क्रिस्टल पाईप छोटे बडे टुकडे कुल कीमती 20,000/- रूपये का जप्त किया गया व चोरी के दो प्रकरणो का निराकरण किया गया है। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारीआर के बैस के नेतृत्व में उपनिरी विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी, श्याम शुक्ला, आरक्षक अमित पटेल शामिल थे।