*खूंटा टोला में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का खाद्य मंत्री की उपस्थिति में हुआ समापन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

खूंटा टोला में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का खाद्य मंत्री की उपस्थिति में हुआ समापन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/4 जनवरी 2023/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबाल को क्रांति का स्वरूप देने के उददेश्य से फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के खुटा टोला में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 3 जनवरी को हुआ। फुटबाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में फाइनल में शहडोल ने पेंड्रा छत्तीसगढ़ को 4-1 से हराकर शहडोल विजेता हुई,
इसी प्रकार बालकों में राजनगर ने पेंड्रा को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर राजनगर विजेता ट्रॉफी जीती फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिसाहूलाल मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन प्रतियोगिता के अध्यक्ष भंवर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत पिपरौडी, उपाध्यक्ष संजीत सराटी जिला पंचायत सदस्य, कोषाध्यक्ष रुकमणी सिंह जनपद सदस्य, सचिव राम लखन राठौर ग्राम पंचायत पपरौड़ी की उपस्थिति में समापन हुआ । बालिका शहडोल टीम की कप्तान यशोदा सिंह को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया और कोच सीताराम सहीस थे। इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया।