*ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न, विभिन्न योजनाओं और कार्यों की की गई समीक्षा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न, विभिन्न योजनाओं और कार्यों की की गई समीक्षा
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/क्योंटार
जिला अनूपपुर अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के मुखिया रामरती अगरिया के निर्देशन और सचिव अरुण दुवेदी के कुशल मार्गदर्शन में दिन गुरुवार को पंचायत भवन क्योंटार एवं शुक्रवार को ग्राम – क्योंटार (पटौरा टोला), ग्राम – कुसुमहाई, ग्राम – रोहिला कछार में ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं कि जानकारी प्रदान करते हुए नए निर्माण कार्यों कि समीक्षा की गई।
बैठक में पानी कि व्यवस्था, सड़क कि व्यवस्था, मनरेगा कार्यों और योजनाओं कि चर्चा, ग्रेवल मार्ग निर्माण, विद्युतीकरण कार्यों समेत अन्य कार्यों कि कमी को दूर करने और इनकी पूर्ति जल्द करने पर जोर दिया गया।
ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सरपंच – रामरती अगरिया, सचिव – अरुण दुवेदी, रोजगार सहायक – वंदना द्विवेदी, मोबलाइजर – चंदा राठौर,उप सरपंच – अमर सिंह राठौर, पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर,पंच – ओमप्रकाश राठौर, कमलेश माहरा एवं अन्य पंचगण समेत दशरथ सिंह, अधराज सिंह, अजय सिंह, शुकुल अगरिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दो दिन के ग्राम सभा के आयोजन में पंचायत के सभी ग्रामों में विकास योजना को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किए जाने और पंचायत को विकासशील बनाने के रणनीति को तैयार कर सभा का सफलता पूर्वक समापन किया गया।